Relationship Story
Relationship

“Jeena isi ka Naam hai…”

शमशान में एक बच्चा समाधि के पास बैठ कर शिकायत करने लगा,

” उठो ना पापा, टीचर ने कहा है की फीस लेकर आना, नहीं तो अपने पापा को लेकर आना ” ये सुनकर समाधि के सामने एक आदमी फ़ोन पर किसी फूल वाले से 1000 रुपयों की फूलो की चादर लेने के लिए बात करते करते कुछ सोचकर फ़ोन पर बोला की ! ” आर्डर केंसल कर दो, फूल नहीं चाहिए भाई ! फूल इधर ही मिल गए है “उसने वो पैसे बच्चे के हाथ में रखे और बोला, ” बेटा ये लो पैसे तुम्हारे पापा ने भेजे है कल स्कूल में जमा करा देना……

“जीना इसी का नाम है “

“Jeena isi ka Naam hai…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *