Impossible
इस Impossible को ज़रा गौर से देखो , ये खुद ही कहता है I am possible
बस देखने का नजरिया बदलो और नामुमकिन चीज़ को मुमकिन करो।
उदास होने के लिए पूरी उम्र पड़ी है, अरे तुझे उदास होने के लिए पूरी उम्र पड़ी है। नज़र उठा और देख तेरे सामने तेरी ज़िन्दगी खड़ी है।