आपकी सोच आपकी मंज़िल तय करता है !!!
आपकी सोच आपकी मंज़िल तय करता है !!!
एक व्यक्ति एक बाबाजी के पास गया जो की भविष्य बताया करते थे , वो बाबाजी ने कहा की अगली अमावस्या तक तुम्हारी मौत हो जाएगी क्युकी तुम्हारा दिल बहुत कमज़ोर है। वो व्यक्ति बड़ा निराश होकर अपने परिवार के पास आया और घरवालो को सारी बात बताई तो घरवालो ने कहा की उनकी बातो पर यकीन मत करो। लेकिन उस व्यक्ति ने ये नहीं बताया की वो बाबा कभी झूठ नहीं बोलते और ठीक अमावस्या वाले दिन उसकी मौत हो गई। कमाल की बात तो ये है की बाबा से मिलने के पहले उसे कोई बीमारी नहीं थी लेकिन वो दिन रात ये सोचता रहा की उसका दिल कमज़ोर है और दिल के दौरे से ही उसकी मृत्यु हो गई।
आप और हम भी हमेशा यही करते है की लोगो की बातो को मन में बैठा लेते है और अक्सर उन बातो के बारे में सोचने लगते है और जब हम किसी बारे में सोचने लगते है ना तो हमारे साथ बिलकुल वैसा ही होने लगता है।
अगर कुछ सोचना है या मन में बैठना है तो अपने गोल को बैठाओ फिर देखो आपको अपने गोल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। इसलिए ज़िन्दगी में कुछ सोचो मत बस करके दिखाओ।
अगर कुछ सोचना है या मन में बैठना है तो अपने गोल को बैठाओ फिर देखो आपको अपने गोल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। इसलिए ज़िन्दगी में कुछ सोचो मत बस करके दिखाओ।
और कहते है न, ज़िन्दगी में कुछ ऐसा कर जाओ की जमी पर बैठने पर लोग उसे बड़प्पन कहे औकात नहीं।