Kismat ki baat hai…
किसी कविता में बहुत ही सुन्दर बात लिखी है..
हारना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपनों से हो,
और जितना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई खुद अपने आप से हो..!
मंजिल मिले ये तो किस्मत की बात है लेकिन,
हम कोशिश भी ना करे ये तो गलत बात है…
किसी ने बर्फ से पूछा की आप इतने ठंडे क्यूँ हो ?
तो बर्फ ने बड़ा अच्छा जवाब दिया कि,
मेरा अतीत भी पानी है और मेरा भविष्य भी पानी है,
तो फिर घमंड किस बात पे करू..!
याद रखना…
“सपने तुम्हारे है, तो पूरा भी तुम ही को करना है,
ना ही हालात तुम्हारे हिसाब से होंगे और ना ही लोग..!”

सिर्फ एक गलती की देर है,
लोग भूल जायेंगे की तुम पहले कितने अच्छे थे..!

” यदि आप गरीब परिवार में पैदा हुए है तो इसमें आपका कोई दोष नहीं है,
लेकिन यदि आप गरीब ही मर गए तो इसमें आप ही का दोष है “

गरीब मिलो चलता है भोजन पाने के लिए ,
आमिर मिलो चलता है, उसे पचाने के लिए…
किसी के पास खाने के लिए एक वक्त की रोटी तक नहीं है,
किसी के पास एक रोटी खाने तक का वक्त नहीं है…
कोई अपनों के लिए अपनी रोटी छोड़ देता है,
कोई रोटी के लिए अपनों को छोड देता है…
एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती, लेकिन
एक मिनट में लिया गया फैसला, जिंदगी बदल सकता है…!!

Kismat ki baat hai…