Story

Believe in your talent not in creation

एक पेड़ की डाली पर मधुमक्खियों का छत्ता था और उसी पेड़ की दूसरी डाली पर एक चिड़िया भी रहती थी। मधुमक्खियां हमेशा शहद बनाती और इंसान आकर उनके शहद को चुरा कर लेकर चले जाता। और ये बात जब भी मधुमक्खियों को पता चलती तो उनको बिलकुल भी बुरा नहीं लगता और ये सब कुछ चिड़िया हमेशा देखती तो एक दिन उस चिड़िया ने मधुमक्क्खी से पूछा की इंसान तुम्हारे शहद को हमेशा चुरा कर ले जाता है , क्या तुम्हे बुरा नहीं लगता? तो उस मधुमक्खी ने बड़ा ही शानदार जवाब दिया उसने कहा की इंसान हमारा सिर्फ शहद ही चुरा सकता है लेकिन हमारी शहद बनाने की कला नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *